चंडीगढ़: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को हरियाणा के जींद जिले से एक खास तोहफा मिला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर उनके चुनाव के मौके पर हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शगुन के रूप में 501 रुपये दिए। इस खास मौके पर ओपी धनखड़ ने रेखा गुप्ता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये हमारी हरियाणा की बेटी हैं, जिससे इस मौके की अहमियत और भी बढ़ गई।
शगुन का रिवाज और ओपी धनखड़ की शुभकामनाएं
हरियाणा में शुभ अवसरों पर शगुन देने की परंपरा है और ओपी धनखड़ ने इस परंपरा को निभाते हुए रेखा गुप्ता को 501 रुपये दिए। इस मौके पर ओपी धनखड़ दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चयन के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक थे। यह एक प्रतीकात्मक कदम था, जो कि रेखा गुप्ता की नई जिम्मेदारी की शुरुआत को लेकर शुभकामनाओं का प्रतीक था।
हरियाणा की बेटी, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में हुआ था। उनका परिवार एक समृद्ध राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से आता है। उनके दादा एक आढ़ती थे और उनके पिता भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर थे। रेखा गुप्ता ने कॉलेज के समय से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी थी और उन्होंने राजनीतिक जीवन में अपने पहले कदम वंदना कुमारी को हराकर रखा।