सेंट्रल डेस्कः उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बीजेपी नेता ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार वो धमकी भरे लहजे में एक अधिकारी को जूते से पिटवाने की बात कर रहे है। इस मामले का एक ऑडियो क्लिप बेहद वायरल हो रहा है। जिसके जवाब में उन्होंने ये बात कह दी।
यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि यदि अधिकारी सही से काम नहीं करेंगे और कानून पालन नहीं करेंगे, तो जनता के जूतों से पिटवाऊंगा। 29 सितंबर को सोम मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में एक क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां सोम ने कहा कि “एक ऑडियो चल रहा था। बहुत से पत्रकार मित्र पूछ रहे थे कि साहब आपने किसी अधिकारी को धमकाया। कोई दूसरा नेता होता, तो कहता नहीं मेरा ऑडियो नहीं है। मेरी आवाज नहीं है। लेकिन मैंने माना कि मैंने धमकाया है। उसने पूछा कि क्यों धमकाया, तो मैंने कहा कम धमकाया है। अगर सही से काम नहीं करेंगे, तो पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा।“
समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर एक ऑडियो शेयर किया और लिखा कि “बीजेपी नेता की धमकी भरी अभद्र भाषा किससे प्रेरित है। कहने की जरूरत है क्या। जैसा जिसका होता हमजोली, वैसी होती उसकी बोली।“ दरअसल मामला गन्ना समिति के चुनाव का है। चुनाव में किसानों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था।
जिसके बाद सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम A R को-ऑपरेटिव दीपक थरेजा को फोन पर धमकी भरे लहजे में कह रहे थे कि “शाम 5 बजे के बाद किसी का पर्चा कैसे कैंसिल कर लोगे। मैं जो कहना चाह रहा हूं सुन लीजिए, जरा भी गड़बड़ी हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा। ऑफिस से उठाकर ले आऊंगा। दिमाग खराब है तुम्हारा। तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे। शर्म नहीं आ रही तुम्हें। तुम किससे बात कर रहे हो मिस्टर AR ये ध्यान रखना। मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस।“
कुंदरकी में जल्द ही उपचुनाव होने वाले है। इस सीट पर क्षत्रिय बीजेपी से नाराज है। इसलिए उन्हें मनाने के लिए क्षत्रिय सम्मेलन रखा गया था। इसकी जिम्मेदारी संगीत सोम को सौंपी गई थी। इस पर IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उतर प्रदेश के मुख्य सचिव और DGP को पत्र लिखकर सोम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।