

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। करमटांड़ के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल को इस मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राजेंद्र मंडल पर आरोप है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारठ के विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह और दुमका के सांसद नलिन सोरेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

यह मामला तब सामने आया जब पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मंडल की इस टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई और करमटांड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी अभय कुमार ने बिना देर किए कार्रवाई की और राजेंद्र मंडल को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणियां समाज में तनाव और गलत संदेश फैला सकती हैं, इसलिए पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी। इस घटना के बाद से ही इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर न करें।

