अररिया : तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कहा कि गौ हत्या करने वाले को जेल जाना पड़ेगा।वहीं बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर कहा कि जब भाजपा की सरकार बनेगी तो एक एक बांग्लादेशी घुसपैठियों को शिनाख्त कर उसको बिहार और भारत से बाहर निकाला जायेगा।उन्होंने हिन्दुस्तान में रहकर पाकिस्तान के गुणगान करने वालों को भी कड़े लहजे में चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में जिसको रहना है,उसको हिंदुस्तान के साथ चलना होगा।रहेगा हिंदुस्तान में और गायेगा पाकिस्तान का गाना,अब नहीं चलेगा।वहीं लव जेहाद मामले में भी सरकार बनने पर अत्याचार करने वाले लव जेहादियों को शिनाख्त कर जेल भेजने की बात कही।
अपने संबोधन में उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लिया।खासकर उसके निशाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे।उन्होंने कहा कि बिहारी नेपाल सहित अन्य स्थान पर घूमने के लिए जाते हैं,लेकिन कोई भी नेपाल के लोग बिहार घूमने के लिए नहीं आते हैं।जबकि बिहार में पर्यटन को अपार संभावनाएं हैं।बावजूद इसके बिहार सरकार ने इस ओर किसी तरह का कोई सकारात्मक काम ही नहीं किया।उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व बिहार में जिस किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री तय कर देगा,विश्वास है वह नीतीश कुमार से दस गुना बढ़िया मुख्यमंत्री साबित होगा।उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नीतीश कुमार के साथ फिर एस इन्हें जाने के सवाल पर पद ग्रहण करने की बात करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में जदयू का नामोनिशान मिट जायेगा।40 के 40 सभी सीट भाजपा की झोली में जाने का दावा किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के वंशज हैं और लव कुश समाज से संबंध रखते हैं।संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मानने वाला बताया।विपक्षी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार कौन होगा,वह ही तय नहिंभो पा रहा है।उन्होंने राहुल गांधी के पचास साल के हो जाने के बावजूद राजनीतिक बुद्धि अबतक नहीं आने की बात कही।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब होने की बात करते हुए कहा कि उनका हाल गजनी फिल्म के अमीर खान वाले किरदार जैसी हो गई है।पीएम के ताज का दिवास्वप्न उसे परेशान कर रखा है।उन्होंने सुल्तानगंज में आगवानी घाट पुलिस के ढह जाने को लेकर नीतीश कुमार पर भड़ास निकालते हुए उनके इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर सवाल खड़ा किया।उन्होंने कहा कि जिस तरह दंगल फिल्म में पहलवान बेटियां गाना गाती है कि सेहत के लिए ये तो हानिकारक है,उसी तरह नीतीश कुमार बिहार के सेहत के लिए हानिकारक है।उन्होंने दंगल वाले पहलवान बेटियों का जिक्र तो संबोधन में किया,लेकिन पहलवान बेटियों के धरना प्रदर्शन के बारे में कुछ भी नहीं कहा।
सभा को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और बिहार में बिगड़ते हालात सहित विपक्षी पार्टी और एकता को आड़े हाथ लिया।इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में उतरे और साइकिल से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।जहां उन्हें गदा प्रदान किया गया।