Home » Blast in junk shop in Gaya : गया में कबाड़ी दुकान में विस्फोट, दो बच्चे गंभीर

Blast in junk shop in Gaya : गया में कबाड़ी दुकान में विस्फोट, दो बच्चे गंभीर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया : बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तेलबीघा के डोमटोली डाक स्थान में एक कबाड़ी दुकान में बुधवार को विस्फोट हो गया, जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को तत्काल मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


कबाड़ी दुकान में बोरे रखने पर हुआ विस्फोट


सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के अनुसार, दोनों बच्चे कबाड़ी बेचने के लिए दो बोरे लेकर दुकान में पहुंचे थे। उन्होंने बोरे को जमीन पर रखा और इसी दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम भेजी गई
विस्फोट के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया। जांच की जा रही है कि यह विस्फोट कबाड़ी के सामान में से किसी खतरनाक पदार्थ के कारण हुआ है या कोई अन्य कारण है।


घायल बच्चे लक्ष्मण और बादल का इलाज जारी


घायल बच्चों की पहचान लक्ष्मण कुमार (15 वर्षीय) और बादल कुमार (10 वर्षीय) के रूप में हुई है। दोनों सहोदर भाई हैं और तेलबीघा के डोमटोली के निवासी हैं। उनके परिजनों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में जाकर उनकी सलामती के लिए दुआ की। इस घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles