हजारीबाग : रांची-हजारीबाग मार्ग एनएच 33 चरही घाटी यूपी मोड़ पर एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के उसमें ब्लास्ट हो गया है। घटना मंगलवार तीन बजे के करीब की है।
बताया जाता है कि टैंकर में पेट्रोल था। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नही हो पाई है। टैंकर के चालक और उपचालक के बारे में भी जानकारी नही मिल पा रही है।
दुर्घटना में टैंकर में भीषण आग लगी है, जिस वजह से फोर लेन पर दुर्घटनास्थल से दो किलोमीटर पहले यातायात को रोक दिया गया है।
चरही थाने की पुलिस अलर्ट है और राहत और बचाव की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद सड़क पर पेट्रोल बहने लगा, जिसके बाद उसमें आग लग गई।