Home » Jharkhand Leader Murder : झामुमो नेता जागेश्वर महतो का मिला शव, हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand Leader Murder : झामुमो नेता जागेश्वर महतो का मिला शव, हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरीडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर महतो (70) का शव गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित धन्यडीह इलाके के एक ईट भट्ठे के पास से बरामद हुआ है। यह घटना रविवार देर शाम की है। झामुमो नेता का शव पास में ही उनके घर से कुछ दूर पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गला रेत कर की गई है हत्या

परिजनों ने गांव के ही दो लोगों, धीरेन सिंह और उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जागेश्वर महतो की गला रेतकर हत्या की गई है। मृतक के बेटे रवींद्र महतो ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से उनके परिवार के पीछे पड़े हुए थे और कई बार इस बारे में थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो घटनास्थल पर पहुंचे। बीजेपी नेता भागीरथ मंडल समेत अन्य स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles