Home » Bokaro News: नहाने के दौरान डूबकर दो की मौत, पानी में गेंद खेलते खेलते गहराई में समा गया 16 साल का छात्र

Bokaro News: नहाने के दौरान डूबकर दो की मौत, पानी में गेंद खेलते खेलते गहराई में समा गया 16 साल का छात्र

मृतक की पहचान विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत खरकट्टो गांव निवासी 16 वर्षीय रॉबिंसन यादव के रूप में की गई। वह अपनी मां मन्नू देवी के साथ आईईएल शिव मंदिर के पास रहकर पढ़ाई करता था।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेरमो : बोकारो जिला के बेरमो में गर्मी बढ़ने के साथ नदियों, तालाबों में नहाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है। इस दौरान लापरवाही बरतने से अनहोनी की घटनाएं भी घट रही हैं, जिसमें लोगों को जान तक गंवानी पड़ जा रही है। मंगलवार को गोमिया और तिलैया में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 16 साल का छात्र शामिल है।

गोमिया प्रखंड के खम्हरा स्थित कोनार नदी में बने उच्च स्तरीय चेकडैम सह कथित देसी वाटरपार्क में नहाने के क्रम में एक नाबालिग पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के 10वीं का छात्र रॉबिंसन कुमार (16) डूब गया। वह अपने दो दोस्तों के साथ वहां नहाने के लिए गया था। इस दौरान तीनों पानी में ही गेंद से खेल रहे थे। सभी गेंद को पानी में दूर फेंककर उसे वापस लाने जाते थे। इसी दौरान पानी में दूर फेंकी गई गेंद को लाने के लिए रॉबिंसन तैरकर जा रहा था, लेकिन बीच में ही गहराई में डूब गया। इसके बाद अन्य दोस्तों ने हल्ला मचाना शुरू किया। यहां नहाने के लिए काफी संख्या में लोग आए हुए थे, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए नहीं गया।

लोगों ने इसकी सूचना गोमिया के बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफ़ताब आलम व आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो को दी। अधिकारियों के साथ आईईएल थाना की पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पानी में उतरकर छात्र की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को ढूंढकर बाहर निकाला गया और आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत खरकट्टो गांव निवासी 16 वर्षीय रॉबिंसन यादव के रूप में की गई। वह अपनी मां मन्नू देवी के साथ आईईएल शिव मंदिर के पास रहकर पढ़ाई करता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर छात्र के परिजन पहुंचे। यहां खोजबीन के दौरान पिता सीताराम यादव और मां का रो-रोकर बुरा हाल था। छात्र का शव निकलने के दौरान उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तिलैया में डोभा में नहाने के दौरान पैर फिसला, डूबकर एक की मौत

बेरमो : गोमिया प्रखंड की तिलैया पंचायत के टुटीझरना के ग्राम चिरकानाला निवासी 55 वर्षीय रामजी मांझी उर्फ गोला की मौत एक डोभा में डूबने से हो गई। वे वहां नहाने के गए थे, इसी क्रम में पैर फिसलने से गहराई में डूब गए। घटना के संबंध में उसके पुत्र नरेश टुडू ने बताया कि उनके पिता रामजी मांझी उर्फ गोला मंगलवार सुबह स्नान करने के लिए घर के पास ही बने एक डोभा में गए हुए थे। काफी देर तक वे नहाकर नहीं लौटे तो उसकी खोजबीन शुरू की।

इसी दौरान डोभा के पास पानी में उनका कमीज देखा। उसे निकालने के लिए पानी में पहुंचा तो उनके पिताजी डूबे हुए थे। आनन-फानन में उन्हें पानी से निकालकर घर लाया गया। तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। नरेश ने बताया कि संभावना है कि पैर फिसलने के कारण वे डोभा मे डूब गए। पानी में काफी देर तक रहने के कारण दम घुट गया और मौत हो गई। इस संबंध में जगेश्वर विहार थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन, परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे।

Read Also: पिठोरिया में अवैध बालू खनन चरम पर, न्यूज कवर करने गए पत्रकार पर हमला, पुलिस ने सड़क से ही छोड़ा ट्रक

Related Articles