Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो जिले स्थित चंदनकियारी थाना क्षेत्र में आज दो अलग-अलग तालाबों में हुई दर्दनाक घटनाओं ने पांच लोगों की जान ले ली। इन हृदयविदारक हादसों में नहाने और कपड़े धोने के दौरान एक मां, उसकी दो बेटियों और दो अन्य व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
एक ही तालाब में मां-बेटियों समेत चार डूबे
पहली और सबसे दुखद घटना बरमसीया ओपी के गम्हरिया गांव स्थित एक तालाब में हुई। यहां जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत कर्मी दिनेश दास की 35 वर्षीय पत्नी ज्योत्सना देवी, उनकी 15 वर्षीय बेटी निशा किशोर और 13 वर्षीय पुत्री तनुश्री की डूबने से मौत हो गई। इसी तालाब में इसी गांव की 55 वर्षीय शांति देवी भी डूब गईं, जिससे एक साथ चार जिंदगियां खत्म हो गईं।
बताया जा रहा है कि ज्योत्सना देवी अपनी दोनों बेटियों और पड़ोसी शांति देवी के साथ तालाब में कपड़े धोने गई थीं। इसी दौरान किसी तरह से वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
दूसरी घटना में 14 वर्षीय किशोर की मौत
दूसरी दुखद घटना इसी ओपी इलाके के बरमसीया गांव में हुई। यहां एक तालाब में नहाने के दौरान 14 वर्षीय नील साहनी की डूबने से मौत हो गई। यह घटना भी उसी दिन हुई, जिससे बोकारो में डूबने से हुई मौतों का आंकड़ा पांच पहुंच गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। इन लगातार हुई घटनाओं ने जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा उपायों और लोगों में जागरूकता की कमी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।