Bokaro (Jharkhand): झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस ने चास स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुए दिनदहाड़े डकैती कांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है, और लूटा गया अधिकांश सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह सनसनीखेज वारदात 23 जून को हुई थी, जब चास के बाईपास रोड पर स्थित आस्था ज्वेलर्स नामक दुकान में चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान में रखे सोने और चांदी के जेवरों सहित डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति लूट ली थी।
एसआईटी टीम का सफल अभियान
इस बड़े डकैती कांड का उद्भेदन करने के लिए बोकारो एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया था। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटे गए कुछ सोने को बरामद कर लिया था। अब इस कांड में शामिल रहे दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों के पास से लूटा गया तीन पीस हार, पांच पीस कंगन, चार पीस मंगलसूत्र, पांच पीस अंगूठी, कान के 25 जोड़ी जेवर, 19 पीस बिछिया, चांदी का तार 25 ग्राम सहित अन्य सामान बरामद किया है।
बिहार से पकड़े गए शेष अपराधी
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए इन दोनों अपराधियों की पहचान रोनित राय (एसडीओ रोड थाना नगर, जिला वैशाली, बिहार) और नवीन कुमार (सीतामढ़ी, बिहार) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन्हीं अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात को उनके घरों से बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने एक बड़े डकैती कांड के सभी आरोपियों को कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Also Read: Jamshedpur News: जमशेदपुर में हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक महीने में आठ मौतें, जिला प्रशासन सख्त