बोकारो : बोकारो स्टील सिटी स्थित बीएसएल प्लांट से चोरी की एक बड़ी वारदात को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने नाकाम कर दिया। चोरी की नियत से प्लांट में घुसे तीन चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना प्लांट के सेंटर यूनिट के बैक साइड की है, जहां अंधेरे का फायदा उठाकर चोर अंदर घुसे थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
घटना की जानकारी सीआईएसएफ अंबुश टीम के एक जवान को तब हुई जब उसने कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखीं। जवान ने तत्काल PCR को सूचना दी। सूचना मिलते ही जवानों की टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और तीनों चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धोबी मुहल्ला, सेक्टर-1 निवासी अनिल कुमार (24 वर्ष), बालीडीह का अटल यादव (55 वर्षऔर बसंती मोड़ निवासी अमन डोम (20 वर्ष) शामिल है।
बरामद सामग्री
सीआईएसएफ ने मौके से स्क्रैप कॉपर, कटिंग टूल्स और अन्य औजार बरामद किए हैं। इन सामानों का अनुमानित बाजार मूल्य ₹50,000 से ₹60,000 के बीच बताया जा रहा है।
थाने में केस दर्ज, जेल भेजने की तैयारी
गिरफ्तार चोरों को सीआईएसएफ द्वारा माराफारी थाना लाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। थानेदार ने पुष्टि की है कि आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।
सुरक्षा पर भी उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा कितनी सख्त होनी चाहिए। हालांकि सीआईएसएफ की मुस्तैदी ने एक बड़ी चोरी को टाल दिया, लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा करता है कि चोर अंदर तक पहुंचे कैसे? इस बिंदु पर जांच जरूरी मानी जा रही है।