मुंबई : बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनके घर के बाहर अचानक से पुलिस अधिकारियों की भारी मौजूदगी रही। शनिवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर के बाहर करीब 25 आईपीएस अधिकारियों को देखा गया। इसके साथ ही, पुलिस की कई गाड़ियां और एक बस भी वहां से निकलती नजर आई। इस नजारे के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद फैंस और आम लोग हैरान रह गए कि आखिर माजरा क्या है।
टीम आमिर ने कहा- हम भी पता लगा रहे हैं
जब इस घटना पर अभिनेता की टीम से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। आमिर खान की टीम ने एक न्यूज चैनल को बताया, हम अब भी आमिर से बात कर रहे हैं। हमें भी फिलहाल यह समझ नहीं आया है कि अधिकारी किस उद्देश्य से आए थे। इस बयान के बाद यह स्पष्ट है कि खुद आमिर खान की टीम भी इन अधिकारियों के आने के कारण को लेकर अनभिज्ञ है। हालांकि अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि क्या यह किसी आधिकारिक मुलाकात का हिस्सा था या किसी फिल्म या सोशल इनिशिएटिव से जुड़ा कोई मामला।
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से फिर छाए आमिर
आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में थे। इस फिल्म ने रिलीज के एक महीने के भीतर भारत में करीब 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया था और इसमें उनके साथ जिनिलिया डिसूजा भी नजर आई थीं।
आगामी प्रोजेक्ट : दादा साहब फाल्के की बायोपिक में नजर आएंगे आमिर!
खबरों की मानें तो आमिर खान अब जल्द ही राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही बायोपिक में दिखाई देंगे। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के जीवन पर आधारित होगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
अभी रहस्य बना हुआ है अधिकारियों का आना
फिलहाल इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि आमिर खान के घर इतने सारे आईपीएस अधिकारी क्यों पहुंचे। यह कोई आधिकारिक बैठक थी, फिल्म से जुड़ा कोई आयोजन या फिर सामाजिक पहल का हिस्सा—इस पर आमिर खान या मुंबई पुलिस की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक फैंस और मीडिया में इस घटना को लेकर कयासों का दौर जारी रहेगा।