नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक मामूली स्कूटी पार्किंग विवाद (Parking Dispute) ने खूनी मोड़ ले लिया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी (38) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो सगे भाइयों, उज्ज्वल (19) और गौतम (18) को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल हथियार, एक पेपर पंच नीडल, और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले की पूरी घटना कैद है। यह घटना एक बार फिर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
Parking Dispute : घटना का विवरण और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 7 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे, उज्ज्वल, जो लाजपत नगर में म्यूजिक टीचर है, ने अपनी स्कूटी आसिफ कुरैशी के घर के सामने पार्क (Parking Dispute) की। आसिफ ने उज्ज्वल से स्कूटी को थोड़ा साइड में करने का अनुरोध किया, लेकिन उज्ज्वल ने इसे अनसुना कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर उज्ज्वल ने अपने छोटे भाई गौतम को मौके पर बुला लिया।
दोनों भाइयों ने मिलकर आसिफ पर बेरहमी से हमला किया। गौतम ने एक तेज धारदार पेपर पंच नीडल से आसिफ के सीने पर कई वार किए, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। हमले के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
रात 10:30 बजे सूचना मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर पंकज कुमार (एसएचओ हजरत निजामुद्दीन) और एसीपी मिहिर सकारिया की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच, तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने उज्ज्वल और गौतम को जल्दी ही दबोच लिया। गौतम के बयान पर हत्या में इस्तेमाल पेपर पंच नीडल और स्कूटी भी बरामद कर ली गई। सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में निर्णायक मदद की।
पहले भी पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा
मृतक की पत्नी साइनाज़ कुरैशी ने बताया, कि पहले भी पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। मैंने पुलिस में शिकायत करने को कहा था, लेकिन आसिफ ने पड़ोसियों का मामला मानकर टाल दिया। रात को स्कूटी हटाने की बात पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू की और फिर नुकीली चीज से हमला कर दिया।” आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
आसिफ के चाचा सलीम कुरैशी ने बताया कि आसिफ चिकन बेचने का काम करते थे और वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ भोगल में रहते थे। उनकी पहली पत्नी निजामुद्दीन में रहती है। उनकी भाभी ने कॉल करके घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।
Parking Dispute : आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि 19 वर्षीय उज्ज्वल कॉलेज छोड़ चुका है और उसका स्वभाव आक्रामक है। वह पहले भी आसिफ के साथ झगड़े में शामिल था। 18 वर्षीय गौतम, उज्ज्वल का छोटा भाई है, जिसने स्कूल छोड़ दिया है और कोई स्थायी काम नहीं करता। गौतम के खिलाफ लाजपत नगर थाने में पहले से ही एक आपराधिक मामला दर्ज है। दोनों भाइयों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पार्किंग विवाद में गुस्से में आकर उन्होंने आसिफ पर नुकीले हथियार से हमला किया था।