Home » Boman Irani directorial debut : बमन ईरानी की पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ प्राइम वीडियो पर फरवरी में होगी रिलीज

Boman Irani directorial debut : बमन ईरानी की पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ प्राइम वीडियो पर फरवरी में होगी रिलीज

बमन ईरानी की पहली फिल्म 'द मेहता ब्वॉयज' 7 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है और इसमें अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिका में हैं।

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : अभिनेता और निर्देशक बमन ईरानी की पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ 7 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म की घोषणा प्राइम वीडियो ने गुरुवार को की। बमन ईरानी ने इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार विजेता लेखक अलेक्जेंडर डिनेलारिस के साथ मिलकर लिखा है और इसका निर्माण भी किया है।

‘द मेहता ब्वॉयज’ की कहानी पारिवारिक रिश्तों पर आधारित


यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों और उनकी जटिलताओं पर आधारित है, जो दर्शकों को एक गहरी भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगी। बमन ईरानी ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘‘‘द मेहता ब्वॉयज’ का निर्माण करना मेरे लिए बेहद संतोषजनक अनुभव रहा है। इस फिल्म ने मुझे एक नया रचनात्मक रास्ता तलाशने का मौका दिया।’’

फिल्म में प्रमुख कलाकारों की शानदार भूमिका


‘द मेहता ब्वॉयज’ में अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी और ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्माता बमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी और शुजात सौदागर हैं।

Related Articles