Home » ओडिशा में विधायक के कार्यालय के पास टाइमर लगा बम मिला, घंटों दहशत में रहे लोग

ओडिशा में विधायक के कार्यालय के पास टाइमर लगा बम मिला, घंटों दहशत में रहे लोग

by Rakesh Pandey
ओडिशा में विधायक के कार्यालय के पास टाइमर लगा बम मिला
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर। ओडिशा के अंगुल जिले के भरतपुर में शुक्रवार को तालचर विधायक ब्रज किशोर प्रधान (बीजद) के कैंप कार्यालय के पास टाइमर लगा एक बम मिलने के बाद लोग दहशत में आ गये। तालचर उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मानस रंजन बारीक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुंरत मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया।

ओडिशा में विधायक के कार्यालय के पास टाइमर लगा बम मिला

(एसडीपीओ) मानस रंजन कहा कि बम निरोधक दस्ते ने अंगुल के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बम को निष्क्रिय कर दिया है। बम में एक टाइमर लगा हुआ था। आगे की जांच के लिए, हम इसे प्रयोगशाला भेजेंगे और पता लगायेंगे कि बम के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री है या नहीं।

जांच मे जुटी पुलिस की टीम :

पुलिस विधायक के कैंप कार्यालय के आसपास के इलाके की जांच कर रही है कि क्या ऐसी कोई अन्य वस्तु भी वहां रखी गई है। उन्होंने कहा कि मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए भी जांच चल रही है। यह घटना ऐसे दिन हुई, जब अंगुल जिले में बीजू जनता दल (बीजद) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 की खराब स्थिति के विरोध में सड़क पर यातायात को बाधित करने का आह्वान किया था। प्रधान और उनके समर्थकों का कार्यालय परिसर से एक रैली निकालने का कार्यक्रम था। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बम को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। प्रधान ने आरोप लगाया कि विरोध रैली को बाधित करने के लिए बम लगाया गया होगा।

READ ALSO : ORMANJHI TRIPLE MURDER : नौ आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी

Related Articles