Home » Israel-Hamas war : गाजा में 6 बंधकों की हत्या, इजरायल में सड़कों पर उतरे लोग

Israel-Hamas war : गाजा में 6 बंधकों की हत्या, इजरायल में सड़कों पर उतरे लोग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : Bondage murder at Gaza :  गाजा में इजरायल के 6 बंधकों की हत्या के बाद इजरायल के लोगों ने, सरकार के खिलाफ विद्रोही रूख अपना लिया है। लगभग 3 लाख लोग, राजधानी तेल अवीव की सड़कों पर उतर आए हैं। अन्य बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई कराने के लिए और मारे गए, छह बंधकों को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।

Bondage murder at Gaza :   3 लाख प्रदर्शनकारियों की क्या है मांग

लगभग 3 लाख लोगों की भीड़ इजरायल की राजधानी तेल अवीव में जमा हुई और 6 बंधकों की हत्या के खिलाफ, अपना विरोध- प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अन्य बंधकों की रिहाई के लिए भी सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। सड़क पर जमा हुए इन लोगों की एक ही मांग थी कि जल्द से जल्द अन्य बंधकों की रिहाई हो।

Bondage murder at Gaza :   प्रधानमंत्री पर लगा रहे आरोप

सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी छह बंधकों के प्रतीक के तौर पर छह ताबूतों को लेकर प्रदर्शन किया। इजरायल की जनता का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू चाहते तो इन बंधकों की जान बच सकती थी। अन्य बंधकों की रिहाई के लिए भी राजनीतिक कारणों से आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Bondage murder at Gaza :   प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के बीच मतभेद

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वहां के विदेश मंत्री यौव गैलेंट के बीच बंधकों की रिहाई को लेकर मतभेद है। जहां, नेतन्याहू बंधकों की रिहाई के लिए कुछ शर्तों की जिद पर अड़े हैं, वहीं विदेश मंत्री का कहना है कि बंधकों की रिहाई प्राथमिकता होनी चाहिए।

Bondage murder at Gaza :   गाजा में अभी भी बंधक हैं लोग

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में हमास ने गाजा में इजरायल के लगभग 100 लोगों को बंधक बनाकर रखा है। इजरायली सरकार और हमास के बीच अभी कुछ शर्तों को लेकर तनातनी चल रही है। इजरायली सेना के पहुंचने से पहले ही 6 बंधकों की हत्या कर दी गई, जिसने इजरायल के लोगों में आक्रोश को भड़का दिया।

Read Also-Drone attack on Russia : यूक्रेन ने रूस पर किया ड्रोन से हमला, एक साथ 160 ड्रोन छोड़े गए, रूस ने भी की जवाबी कार्रवाई

Related Articles