Home » BPS SO Recruitment 2023 : IBPS में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1402 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथि और कब होगी परीक्षा

BPS SO Recruitment 2023 : IBPS में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1402 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कब है अंतिम तिथि और कब होगी परीक्षा

by Rakesh Pandey
BPS SO Recruitment 2023, IBPS में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1402 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, आवेदन IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर पर जाकर कर सकते हैं, आवेदन की प्रक्रिया 01 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है, अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने विशेषज्ञ अधिकारियों (SO) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। संस्था की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर पर जाकर कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 01 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। जारी अधिसूचना के तहत आईबीपीएस एसओ ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। जबकि परिणाम जनवरी 2024 में घोषित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित होने वाली है और उसका परिणाम फरवरी 2024 में घोषित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत कल 1402 पदों को भरा जाएगा। इस परीक्षा से सबंधित अधिक जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट कर सकते हैं।

कितना है आवेदन शुल्क:
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए आवेदन कर रहे एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 175 रुपए शुल्क जमा करना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि दो श्रेणियों के बीच आवेदन शुल्क के बीच बड़ा अंतर होने पर सामान्य व आबीसी छात्रों में नाराजगी है।

आयु सीमा:

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विदित हो कि सभी आवेदनों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

इन पदों पर होगी नियुक्ति:

:: कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल-I): 500 पद
:: मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी (स्केल-I): 31 पद
:: आईटी अधिकारी (स्केल-I): 120 पद
:: लॉ ऑफिसर (स्केल-I): 10 पद
:: मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I): 700 पद
:: राजभाषा अधिकारी (स्केल-I): 41 पद

अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन:

:: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
:: होमपेज पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
:: रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
:: फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
:: फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Read Also : मणिपुर हिंसा पर केंद्र व राज्य सरकार की भारी फजीहत : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त, डीजीपी को किया तलब

Related Articles