Home » Brahmakumaris ने सिखाई राजयोग की बारीकियां, शांति का कराया अनुभव

Brahmakumaris ने सिखाई राजयोग की बारीकियां, शांति का कराया अनुभव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर :Brahmakumaris taught the nuances of Rajyoga : ब्रह्माकुमारीज, यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर मेरीन ड्राइव, सोनारी में रविवार को दो दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला संपन्न हुई।

इसमें कोल्हापुर प्रमंडल की वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी ने कहा कि वर्तमान समय में राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला होना अतिआवश्यक है, क्योंकि वर्तमान में पूरे विश्व को शांति की आवश्यकता है। राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला (Rajyoga Meditation Workshop) का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण विश्व को सुख, शांति, आनंद, प्रेम, ज्ञान, पवित्रता और शक्तियों की किरणें देना है। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र से जुड़े सभी भाई बहनों का उद्देश्य होता है स्वयं को शांति से भरपूर कर समाज के लोगों को भी शांति से भरपूर करना।

बीके डॉ. पीयूष रंजन, सीनियर रेसीडेंट-फिजियोलॉजी, दुमका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के लोगों को सही दिनचर्या रखने की जरूरत है। प्रकृति रूपी मां से सामंजस्य स्थापित करने की जरुरत है। भोजन की शुद्धता से हमारा मन शांत हो जाता है। कहा जाता है कि अन्न शुद्ध तो मन शुद्ध। राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से हमारा जीवन सकारात्मक बन जाता है।

ब्रह्माकुमारीज से जुड़े लाखों भाई-बहनों का जीवन सुखमय बना गया है। आगे उन्होंने ने लोगों को निशुल्क राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिए अपने नजदीकी सेंटर जाने की सलाह दी। कार्यक्रम में अनेकों सेवा केंद्र के लगभग 350 भाई-बहनों ने भाग लिया। विभिन्न प्रकार के वर्कशॉप भी कराए गए।

Related Articles