Home » “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एंबेस्डर रेसलर रानी राणा को दहेज के लिए घर से निकाला

“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एंबेस्डर रेसलर रानी राणा को दहेज के लिए घर से निकाला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की इंटरनेशनल रेसलर और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एंबेसडर रानी राणा भी दहेज के दंश का शिकार होने से नहीं बच पाईं। रानी राणा को उसके पति, सास और ससुर ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। घर से बेदखल होने के बाद रानी में मुरार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस ने उनके पति प्रिंस राणा और सास ससुर के खिलाफ मारपीट, दहेज और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मायके से 5 लाख रूपये लाने के लिए लगातार बना रहे थे दबाव

5 लाख रुपये की मांग लगातार की जा रही थी। जब रानी राणा ने अपने मायके से रुपये लाने में असमर्थता जताई तो फिर पति और सास ससुर ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी।

“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एंबेसडर है रानी

रानी राणा जतारा गांव की रहने वाली है और वह बचपन से ही पहलवानी करती रही है। रानी राणा कॉलेज के दिनों में मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी चैंपियन रही है। इसके साथ ही उसने मध्य प्रदेश राजस्थान महिला केसरी प्रतियोगिता में दो बार खिताब जीता हैं। इसके अलावा भी कुश्ती प्रतियोगिता में उसने नेशनल मेडल हासिल किए हैं। रानी की उपलब्धि को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने उसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि रानी राणा की तरफ से शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है इस मामले में जांच के साथ ही कार्रवाई की जाएगी।

अगस्त 2020 में हुई थी शादी

रानी राणा की शादी 11 अगस्त 2020 को मुरार स्थित सुदामापुरी में रहने वाले प्रिंस राणा से हुई थी। ग्वालियर के हस्तिनापुर स्थित जखारा गांव की रहने वाली रानी राणा का एक मकान मुरार स्थित सुरैयापुरा में भी है। प्रिंस राणा जिम ट्रेनर हैं। शादी के कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद रानी के पति प्रिंस और अन्य ससुरालवालो ने दहेज की मांग शुरू कर दी। एफआईआर होने के बाद पुलिस जांच कर रही है, अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कई पदक दिला चुकी हैं रानी राणा

महिला पहलवान रानी राणा भारत की ओर से कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशीप खेल चुकी हैं। अंडर-23 वर्ग के 55 किलो प्रतियोगिता में नेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट के दौरान गोल्ड जीता था। इसी तरह कई अन्य प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए।

Related Articles