Home » Britain Election: ब्रिटेन में 4 जुलाई को होंगे चुनाव, सर्वे में सुनक की पार्टी हार की ओर

Britain Election: ब्रिटेन में 4 जुलाई को होंगे चुनाव, सर्वे में सुनक की पार्टी हार की ओर

by Rakesh Pandey
Britain Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Britain Election: ब्रिटेन में 4 जुलाई को प्रधानमंत्री का चुनाव होना है। वोटिंग के सर्वे में भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पार्टी की हार लगभग तय मानी जा रही है। अलग-अलग सर्वे में अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। इनके अनुसार कंजरवेटिव पार्टी को अपेक्षा से बहुत कम वोट मिलने की आशंका जताई जा रही है।

Britain Election: सुनक हार सकते अपनी सीट

पीएम सुनक के विषय में यह संभावना जताई जा रही है कि वह अपनी सीट हार सकते हैं। यदि यह बात सही साबित होती है तो सुनक ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जिनके साथ ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी।

Britain Election: कितनी सीटें मिलने की संभावना

अलग-अलग सर्वे के दौरान सुनक की कंजरवेटिव पार्टी को 95 सीट और स्टार्मर की लेबर पार्टी को 453 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।

Britain Election: दोनों पार्टी के नेताओं के बीच वाद- विवाद

इसी बीच अगले सप्ताह होने वाले प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले दोनों पार्टी के नेताओं ने एक डिबेट में हिस्सा लिया, जिसमें दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए, जिसमें देशवासियों के महंगाई के मुद्दे से लेकर सीरिया, अफगानिस्तान और ईरानी प्रवासियों के मुद्दे भी शामिल थे।

 

Read also:- China Moon Mission: चांद के सबसे अंधेरे वाले हिस्से से मिट्टी लेकर आया चीन का मून मिशन, ऐसा करने वाला पहला देश बना

Related Articles