Jamshedpur : गोलमुरी थाना पुलिस ने मंगलवार की रात नामदा बस्ती से ब्राउन शुगर बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है। लिखा पढ़ी करने के बाद बुधवार को आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर नामदा बस्ती स्थित मकान नंबर 45 में छापेमारी की थी। पुलिस को पता चला था कि शुभम सिंह नामक युवक ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त है। छापेमारी में ब्राउन शुगर की तस्करी का पर्दाफाश हुआ। छापेमारी के दौरान शुभम सिंह वहां से भाग निकला। उसका पीछा कर पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान शुभम सिंह के पास से 21 पुड़िया में लगभग 3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। इसके अलावा, 500 रुपये का एक नोट और कमरे से एक स्काई ब्लू रंग का मोटोरोला मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ साल 2017 में बर्मामाइंस थाना में एक मामला दर्ज है।

