RANCHI (JHARKHAND): रांची पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के मामले में 65 वर्षीय महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से कुल 38.7 ग्राम ब्राउन शुगर, 63,640 रुपये कैश, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगानगर रोड नंबर-1 नदी पार स्थित मोहिनी शर्मा उर्फ मोहिनी देवी, अपने घर से ब्राउन शुगर बेच रही है। सूचना के आधार पर डीआईजी और एसएसपी रांची चंदन सिन्हा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने महिला पुलिस के साथ छापेमारी की और मोहिनी देवी के घर से 10.10 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल जब्त किया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने पहाड़ी मंदिर के पास दोबारा छापेमारी की। जहां से सुमित तिर्की, पारस कुमार उर्फ गोलू, मो. इस्माईल और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से कुल 28.6 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल फोन, नकदी, और एक बाइक जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह संगठित तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। मामले की आगे जांच की जा रही है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड की जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक, जानें क्या हो सकता है नुकसान