Home » RANCHI CRIME NEWS: 162 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, 42,300 नगद व स्कूटी जब्त

RANCHI CRIME NEWS: 162 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, 42,300 नगद व स्कूटी जब्त

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : रांची में नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने इस्लामनगर से ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ब्राउन शुगर और कैश भी पुलिस ने बरामद किया है। बताते चलें कि डीआईजी सह एसएसपी रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 14 जून को सिटी एसपी के निर्देशन में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम में लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार अन्य पुलिस बल व टाइगर मोबाइल शामिल थे।

छापेमारी इस्लामनगर के पीछे झोपड़पट्टी क्षेत्र में की गई, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को स्कूटी पर सवार पाया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 28.66 ग्राम ब्राउन शुगर (162 पुड़िया), 42,300 नगद, एक सुजुकी बर्गमैन स्कूटी और एक वनप्लस स्मार्टफोन बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद गुलजार अली नेजाम नगर हिंदपीड़ी रांची के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने ब्राउन शुगर को बिहार से लाकर रांची में बेचने और खुद उपयोग करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर सासाराम के एक ड्रग्स कारोबारी की संलिप्तता की भी पुष्टि की है, जिसकी जांच जारी है। लोअर बाजार थाना क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन कर रही है।

Related Articles