Home » BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा, दो ड्रोन बरामद

BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा, दो ड्रोन बरामद

जांच के मुताबिक, ये ड्रोन बीएसएफ द्वारा तैनात इलेक्ट्रॉनिक एंटी ड्रोन सिस्टम के चलते अपना नियंत्रण खो बैठे और दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

by Rakesh Pandey
bsf-caught-pakistani-intruder-in-amritsar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा को पुख्ता करते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर जिले में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो हाई-टेक ड्रोन भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई सीमा पर बढ़ते ड्रोन खतरों और घुसपैठ की घटनाओं के मद्देनज़र की गई है।

अमृतसर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

बीएसएफ ने बताया कि अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से घुसपैठ करता हुआ पकड़ा गया। उसकी तलाशी के दौरान पाकिस्तानी मुद्रा में 330 रुपये बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जांच एजेंसियां अब इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि वह किन इरादों से सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ।

फिरोजपुर सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

इसी बीच, फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की दो अलग-अलग कार्रवाई में दो डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किए गए। पहला ड्रोन पाल्हा मेघा गांव के पास एक खेत से बरामद हुआ। दूसरा ड्रोन गांव गेंडू किलचा की सीमा पर बाड़ में फंसा मिला। बीएसएफ अधिकारियों का मानना है कि ये ड्रोन मादक पदार्थों या हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ये ड्रोन बीएसएफ द्वारा तैनात इलेक्ट्रॉनिक एंटी ड्रोन सिस्टम के चलते अपना नियंत्रण खो बैठे और दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

बढ़ती ड्रोन गतिविधियों पर नजर

पिछले कुछ महीनों में भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के ज़रिए तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। बीएसएफ ने अपनी निगरानी को तकनीकी रूप से सशक्त किया है और एंटी-ड्रोन सिस्टम की सहायता से कई ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया है।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गिरफ्तार घुसपैठिए और बरामद ड्रोन के मामलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार, नकदी और नशीले पदार्थों की तस्करी की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं बीएसएफ ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर पूरी तरह तैयार हैं और सीमा पर गतिविधियों पर 24×7 निगरानी की जा रही है।

Read Also- Jharkhand News : धनबाद में पंचायत सचिव पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप, BDO ने लगाई फटकार

Related Articles