Home » BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 7 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट

BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 7 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP Candidate List) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार को जारी कर दी है। इस सूची में कुल 16 प्रत्याशियों के नाम हैं। अगर बीएसपी की इस लिस्ट पर नजर डालें तो मायावती ने 7 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं। ये सभी नाम पहले और दूसरे चरण के चुनाव के उम्मीदवारों के हैं।

मुस्लिम बहुल सीटों पर यूं तो मायावती ने मुस्लिम चेहरों को ही उतारा है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो दोधारी तलवार की तरह हैं यानी हाथी की चाल से एनडीए (NDA)और इंडिया (INDIA)गठबंधन, दोनों को परेशानी हो सकती है। खासकर भारतीय जनता पार्टी (BJP)और समाजवादी पार्टी (SP)को। इस तरह से लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

जानिए किसको कहां से मिला टिकट (BSP Candidate List)

सहारनपुर सीट से माजिद अली
कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर लोकसभा सीट से विजेंद्र सिंह
नगीना (SC)सीट से सुरेंद्र पाल सिंह
मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी
रामपुर से जीशान खान
संभल से शौलत अली
अमरोहा से मुजाहिद हुसैन
मेरठ से देववृत्त त्यागी
बागपत से प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी
बुलंदशहर (SC)से गिरीश चंद्र जाटव
आंवला से आबिद अली
पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
शाहजहांपुर (SC)से डा. दोदराम वर्मा

किस जिले में कितनी मुस्लिम आबादी

बता दें कि रामपुर में 50 फीसद से अधिक आबादी मुस्लिम समुदाय की है। मुरादाबाद में 47.12, संभल में 45 फीसद, सहारनपुर में 42 फीसद, अमरोहा में करीब 38 फीसद मुस्लिम वोटर हैं। वहीं अन्य 2 जिलों में भी मुस्लिम आबादी अच्छी संख्या में है। INDIA गठबंधन के दल कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद को उतारा है। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने अब तक रामपुर से उम्मीदवार का नाम ऐलान नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि सपा की तरफ से इस सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार को ही उतारा जाएगा।

दलित और जाट उम्मीदवारों पर भी दांव

दलित वोट बैंक के लिए जानी जाने वाली बीएसपी ने नगीना से गिरीश चंद्र जाटव की सीट बदल दी है। उन्हें अब बुलंदशहर से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया है। इसके अलावा शाहजहांपुर से दोदाराम वर्मा को उतारा गया है। अगर जाट वोट बैंक और ओबीसी प्रत्याशियों की बात करें, तो कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर लोकसभा सीट से विजेंद्र सिंह, मेरठ से देवव्रत त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल और गौतमबुद्ध नगर से राजन सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है।

READ ALSO : JDU Candidate List: जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Related Articles