पॉलिटिकल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Odisha Assembly) पांच फरवरी से शुरू होने जा रहा है। एक अधिसूचना में इस संबंध में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। संसदीय कार्य मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बजट सत्र 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें पांच कार्य दिवस होंगे। सत्र की शुरुआत राज्यपाल रघुवर दास के संबोधन के साथ होगी। वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुखा आठ फरवरी को 2024-25 वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगे।
लेखानुदान के लिए विनियोग विधेयक नौ फरवरी को पेश होगा
लेखानुदान (राजस्व और खर्चों का लेखा-जोखा) के लिए विनियोग विधेयक नौ फरवरी को पेश किया जाएगा। राज्य विधानसभा के लिए चुनाव से पहले मौजूदा विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा। देश में लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव होंगे। चारदिवसीय शीतकालीन सत्र के बाद 24 नवंबर को सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
(Budget Session of Odisha Assembly)
सरकार को घेरने के लिए विपक्ष रणनीति बनाने में जुटा
बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं। हाल के दिनों में विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसका जवाब सरकार ने देना मकुनासिब नहीं समझा। लेकिन, अब इन सभी मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने के लिए बजट सत्र का इंतजार कर रही हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस सत्र में हंगामा होना तय है।
READ ALSO: शेयर बाजार ने उठाया बड़ा कदम : बीएसई व एनएसई पर हुआ विशेष कारोबारी सत्र