Home » Mukesh Chandarakar Murder : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में चला बुलडोजर, तीन आरोपी गिरफ्तार

Mukesh Chandarakar Murder : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में चला बुलडोजर, तीन आरोपी गिरफ्तार

1 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने मुकेश को बुलाया था। इसके बाद से मुकेश का फोन बंद था। बीजापुर पुलिस को मुकेश का शव सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ।

by Anurag Ranjan
पत्रकार मुकेश चंद्राकर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में प्रशासन ने आरोपी सुरेश चंद्राकार के ठिकानों पर बुलडोजर से कार्रवाई की है। प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी टीम गठित की गई है। जांच के लिए सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को कब्जे में लिया गया है।

इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मुकेश पहली जनवरी से लापता थे। पुलिस ने खोजबीन की, तो पता चला कि पत्रकार मुकेश की हत्या कर उनके शव को सेप्टिक टैंक में छिपाया गया था। बीजापुर पुलिस से परिजनों ने इस मामले की शिकायत की थी। तभी से उनकी तलाश की जा रही थी।

क्या है मामला?

बता दें कि 1 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने मुकेश को बुलाया था। इसके बाद से मुकेश का फोन बंद था। बीजापुर पुलिस को मुकेश का शव सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। बस्तर में ठेकेदार लॉबी का बड़ा दबदबा है। आरोप है कि ठेकेदार सरकारी अधिकारियों को घूस देकर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल करते हैं। इन गतिविधियों को उजागर करने वाले पत्रकारों को धमकियां और खतरों का सामना करना पड़ता है। इस संदिग्ध मौत ने बस्तर में मीडिया और ठेकेदार लॉबी के बीच तनावपूर्ण संबंधों को उजागर किया है।

ठेकेदार के करप्शन को उजागर किया था

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के करप्शन को उजागर किया था। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बस्तर में 120 करोड़ की सड़क बनाने का ठेका मिला था। पत्रकार मुकेश की खबर के बाद ठेकेदार के खिलाफ जांच का आदेश सरकार ने दिया था। एक जनवरी से मुकेश चंद्राकर का कुछ भी पता नहीं चल रहा था। दावा है कि आखिरी बार कॉल करके ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रीतेश ने मुकेश को कॉल किया था। इसके बाद एक जनवरी से ही मुकेश चंद्राकर का फोन स्विच ऑफ आता रहा। टैंक में शव को डालकर उसके ऊपर प्लास्टर कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ।

सीएम विष्णुदेव साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शेंगे

इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ‘मैं दोबारा यह बात दोहराता हूं कि बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या में शामिल किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार ने दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं, और उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई की जा रही है। यह जघन्य घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। मैं मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और उनके साथ इस कठिन समय में खड़ा हूं।’

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

छत्तीसगढ़ बीजेपी इस हत्याकांड मामले में कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा मुख्य आरोपी कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है।

Read Also: Khunti Bike Theft Arrest : खूंटी में बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

Related Articles