Home » गांव में नहीं थी बिजली तो दूसरे गांव की काट दी, मारपीट व बवाल के बाद चलीं गोलियां

गांव में नहीं थी बिजली तो दूसरे गांव की काट दी, मारपीट व बवाल के बाद चलीं गोलियां

by Rakesh Pandey
Bullets were Fired Fight And Ruckus In Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : Bullets were Fired Fight And Ruckus In Ranchi : बिजली-पानी की समस्या इतनी गहरा गई है कि समस्याओं से त्रस्त लोग हिंसक हो जा रहे हैं। बिजली आपूर्ति ठप रहने पर एक गांव के लोग इतने आक्रोशित हुए कि दूसरे गांव की बिजली ही काट दी। फिर क्या था, दो पक्ष आमने-सामने हो गए। बवाल इतना बढ़ी कि गोलियां तड़तड़ा उठीं। दरअसल, यह बवाल पिछले दो दिन से चल रहा था। हालात को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

Bullets were Fired Fight And Ruckus In Ranchi मारपीट की घटना के दूसरे दिन बढ़ी झड़प

दरअसल, बिजली को आपूर्ति को ले शुक्रवार की देर रात मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी चानक पर मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को जमकर बवाल हुआ। घटना को लेकर मधुबन थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे बेहराकुदर सहित उसके आसपास गांव के लोगों को देख खरखरी व नारायण धौडा के पहुंच गए। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। लाठी, भाला और तलवार का खुलेआम प्रदर्शन किया गया। इस बीच छह राउंड से अधिक फायरिंग हुई।

Bullets were Fired Fight And Ruckus In Ranchi मची भगदड़, जान बचाकर भागे लोग

दोनों पक्षों के बीच मारपीट और मारपीट की घटना होने पर थाना के समक्ष भगदड़ मच गयी। कारवाई जताने की मांग करने आये बेहरा कुदर व अन्य गांव के लोग जान बचा कर भागने लगे। अपनी जान बचाने के लिए कोई थाना के अंदर छिपा तो कोई इधर-उधर। इस भगदड़ में कई लोगों को चोटें आई हैं।

Bullets were Fired Fight And Ruckus In Ranchi: मालखाने की गाड़ियां व दर्जनभर बाइक क्षतिग्रस्त

बवाल के दौरान आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर खड़ी मालखाने की चार-पांच गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दया। वहीं गांव के लोगोँ की एक दर्जन बाईक भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। संख्या बल में कम होने के चलते पुलिस स्थिति को तत्काल नियन्त्रित नही कर पाई। स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। चार पुलिस कर्मी सहित कई ग्रामीण चोटिल होने की बात सामने आई है।

Bullets were Fired Fight And Ruckus In Ranchi इस वजह से बढ़ा आक्रोश, हुई हिंसा

दरअसल, खरखरी चानक पर बिजली के दो फीडर हैं। सोलह नम्बर फीडर में खराबी के चलते खरखरी, खरखरी कालोनी और नारायण धौडा में गुरुवार से बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी थी। बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान होकर शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे बस्ती और धौडा के लोग चानक पर पहुंच गए। लोगों ने वहां सोलह नंबर फीडर की बिजली काट दी। इस फीडर से गोबिंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय, बेहराकुदर, जोगीडीह गांव सहित सिनिडीह सहित कई कालोनी में आपूर्ति की जाती है। ऐसा करने के पीछे खरखरी और नारायण धौडा के लोगों का कहना था कि हमारे यहां बिजली नही तो दूसरी जगह भी बिजली नही जाने देंगे।

Bullets were Fired Fight And Ruckus In Ranchiबिजली काटे जाने की सूचना पर आक्रोशित हुआ दूसरा पक्ष

बिजली काटे जाने की सूचना पर बेहराकुदर सहित अन्य गांव के लोग देर रात चानक पर पहुंचे। जहां दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गयी। बेहराकुदर गांव के कई लोगोँ को चोट आई थी। इसी घटना के विरोध में शनिवार को लोग थाना पर प्रदर्शन करने आये थे। वहां बवाल इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद गोलियां तक चल गईं।

Read Also-धनबाद में फिर तड़तड़ाई गोलियां, बमबारी के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Related Articles