स्पेशल डेस्क, पटना : बिहार आईटीआई इंस्ट्रक्टर नियुक्त का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार में आईटीआई के इंस्ट्रक्टर की बंपर बहाली
बीटीएससी (BTSC) ने आईआईटी (Industrial Training Institute) में 1200 से अधिक ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन के लिए कई अलग-अलग मापदंड तय किये गये हैं।
यह जानना है जरूरी
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने आईटीआई (Industrial Training Institute) में ट्रेड प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 19 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर शुरू हो गई है। जिन अभ्यर्थियों की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा है, वह नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और तभी आवेदन करें। 18 अक्टूबर के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आज से करें अप्लाई
आज यानी 19 सितंबर से ही आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले, इस भर्ती के बारे में 15 सितंबर को एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद आयोग ने कल 18 सितंबर को विस्तृत अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया आज (19 सितंबर) से ही शुरू हो रही है। इसके अलावा, आवेदकों को यह ध्यान में रखना होगा कि आवेदन की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर है।
1279 रिक्त पदों पर भर्ती
यह भर्ती अभियान श्रम संसाधन विभाग के तहत आता है। इसके अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नियोजन और प्रशिक्षण निदेशालय (Training Side) द्वारा विभिन्न ट्रेडों के व्यावसायिक प्रशिक्षकों की 1279 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
कौन कर सकेगा अप्लाई?
बिहार में आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल की आयु सीमा निर्धारित की गई है। यहां तक कि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता होगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर क्रमवार दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
आपको बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाना होगा। वहां, होम पेज पर डिग्री/डिप्लोमा के विभिन्न पदों के ट्रेड इंस्ट्रक्टर के विज्ञापन को खोलें। आवेदन करने से पहले, सारे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर पंजीकरण करने के लिए आगे बढ़ें। आपको मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करके सब्मिट करनी होगी। इसके बाद, आपका लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा। अब आपको लॉगिन करके आवेदन पत्र भरना होगा। साथ ही, आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद, आप कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।
READ ALSO : अब 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं ले पाएंगे जमशेदपुर के निजी स्कूल, जारी हुआ निर्देश