Home » Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में अप्रेंटिस के 275 पदों पर निकली भर्ती, 1 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में अप्रेंटिस के 275 पदों पर निकली भर्ती, 1 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

by Rakesh Pandey
इंडियन नेवी में अप्रेंटिस के 275 पदों पर निकली भर्ती
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: ऐसे युवा जाे भारतीय नाैसेना में नाैकरी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना ने विशाखापट्‌टनम नौसेना डॉकयार्ड में अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 275 पदाें काे भरा जाएगा। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2024 है। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।

इंडियन नेवी में अप्रेंटिस के 275 पदों पर निकली भर्ती

जारी अधिसूचना के तहत 275 में से 143 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 39, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 19 और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 74 पद आरक्षित हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 36 पद भरे जाएंगे। फिटर और शीट मेटल वर्कर के 33-33 पदों पर नियुक्ति होगी। कारपेंटर के 27 पद, डीजल मैकेनिक के 23, इलेक्ट्रीशियन के 21, पेंटर के 16, वेल्डर के 15 और मैकेनिस्ट के 12 पद भरे जाएंगे। नियुक्ति हाेने के बाद करीब 8 हजार रुपए प्रति माह तक स्टाइपेंड मिलेगा।

जानिए क्या है याेग्यता व उम्र सीमा:

इन पदाें पर नियुक्ति के लिए अगर याेग्यता की बात करें ताे किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। 10वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और ITI डिप्लोमा में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। न्यूनतम 18 साल के युवा पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

यह हाेगी चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया की बात करें ताे यह लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 28 फरवरी, 2024 को होगी, जिसमें गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इसमें पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी होगी।

ऐसे करें आवेदन:
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए 10वीं की अंकसूची, ITI प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है। खास बात ये है कि इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटाउट रख लें।

READ ALSO : बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर एरिया, न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की होगी बढ़ोतरी

Related Articles