Home » CBI Raid In Gorakhpur : RRB के पूर्व चेयरमैन और दो रेलकर्मियों के आवास पर छापा, फर्जी नियुक्ति की जांच तेज

CBI Raid In Gorakhpur : RRB के पूर्व चेयरमैन और दो रेलकर्मियों के आवास पर छापा, फर्जी नियुक्ति की जांच तेज

CBI Raid In Gorakhpur : पिछले महीने दिल्ली विजिलेंस टीम भी गोरखपुर पहुंची थी। वह वर्ष 2018 से अब तक की 280 नियुक्ति फाइलें जांच के लिए साथ ले गई थीं।

by Anurag Ranjan
giridih- news -cbi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में पूर्व में हुई नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं को लेकर CBI ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। RRB गोरखपुर के पूर्व चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी और दो रेलकर्मियों के आवासों पर CBI की टीम ने छापेमारी (CBI Raid In Gorakhpur) की। यह कार्रवाई CBI लखनऊ यूनिट द्वारा की गई।

सूत्रों के अनुसार, यह छापा मॉडर्न कोच फैक्टरी, रायबरेली में फर्जी नियुक्तियों के प्रकरण से जुड़ा है, जहां कथित तौर पर आरोपियों ने अपने बेटों को गैरकानूनी तरीके से नौकरी दिलवाई थी।

CBI ने पूछताछ कर जुटाए दस्तावेज

सीबीआई टीम जब संबंधित अधिकारियों के आवास पर पहुंची, उस वक्त वे मौजूद नहीं थे। टीम ने परिजनों से पूछताछ की और मौके से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

बताया जा रहा है कि दोपहर में RRB कार्यालय की जांच के बाद टीम ने आवासों पर छापे की कार्रवाई की।

2018 से अब तक की भर्तियों की फाइलें जांच के घेरे में

पिछले महीने दिल्ली विजिलेंस टीम भी गोरखपुर पहुंची थी। वह वर्ष 2018 से अब तक की 280 नियुक्ति फाइलें जांच के लिए साथ ले गई थीं। इस आधार पर CBI ने जांच को आगे बढ़ाते हुए यह छापेमारी की है।

CBI Raid In Gorakhpur : पहले ही हो चुके हैं निलंबित

CBI जांच के पहले चरण में ही RRB गोरखपुर के पूर्व चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी और उनके निजी सचिव को निलंबित कर दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को RRB गोरखपुर के वर्तमान चेयरमैन को केस दर्ज कराने के निर्देश भी भेजे हैं। अब इस मामले में अगली कानूनी कार्रवाई की संभावना है।

Read Also : CBI Raid In Gorakhpur: RRB के पूर्व चेयरमैन और दो रेलकर्मियों के आवास पर छापा, फर्जी नियुक्ति की जांच तेज

Related Articles

Leave a Comment