Home » सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की संशोधित डेटशीट जारी, जानिए कब होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की संशोधित डेटशीट जारी, जानिए कब होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

by Rakesh Pandey
CBSE Revised Date Sheet 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2024 के लिए विस्तृत डेटशीट पिछले महीने में जारी कर दी थी। (CBSE Revised Date Sheet 2024) वहीं, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 डेटशीट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट को रिवाइज्ड कर दिया रिवाइज्ड टाइमटेबल के अनुसार, बोर्ड ने कुछ पेपरों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किए हैं। ये बदलाव सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं दोनों में किया गया है।

इन विषयों की परीक्षा में बदलाव

सीबीएससी की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों ही डेटशीट में बदलाव किया गया है। रिवाइज्ड डेटशीट के अनुसार, कक्षा दसवीं के तिब्बती विषय का पेपर पहले 4 मार्च 2024 को आयोजित होना था, लेकिन यह अब 23 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, रिटेल विषय का पेपर पहले 16 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला था, जिसे अब 26 फरवरी 2024 को संपन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार कक्षा 12वीं फैशन स्टडीज विषय का पेपर पहले 11 मार्च 2024 को होना था, जो अब 21 मार्च 2024 को होगा।

CBSE Revised Date Sheet 2024

बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक

जो भी उम्मीदवार सीबीएससी बोर्ड से क्लास 10th और 12th एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.gov.in पर जाकर CBSE Revised Date Sheet 2024 क्लास 10th, 12th का डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिवाइज्ड टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए कब शुरू होंगे एग्जाम

सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार में आयोजित की जाएंगी। शिफ्ट- सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक।

कैसे डाउनलोड करें CBSE Revised Date Sheet 2024

जो उम्मीदवार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके संशोधित डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
-सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 संशोधित डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार संशोधित तारीखें देख सकते हैं।
-पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

READ ALSO: UGC NET Answer Key 2023 Out : यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक

Related Articles