Home » Ramgarh CCL Action : कोयला तस्करों के खिलाफ CCL की बड़ी कार्रवाई, विरोध में कंपनी की टीम पर हमला, तीन हाईवा जब्त

Ramgarh CCL Action : कोयला तस्करों के खिलाफ CCL की बड़ी कार्रवाई, विरोध में कंपनी की टीम पर हमला, तीन हाईवा जब्त

by Anand Mishra
Ramgarh CCL Big Action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh CCL Action : रामगढ़ जिले में कोयला तस्करों का मनोबल तोड़ने के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। रजरप्पा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार की रात की गई इस छापेमारी में अवैध कोयला ले जा रहे तीन हाईवा जब्त किए गए, जबकि दो चालकों ने सड़क पर कोयला गिरा दिया और अपने वाहन लेकर भाग निकले। हालांकि इस दौरान कोयला माफियाओं ने सीसीएल की टीम पर हमला भी किया।

टीम पर हमला, दो हाईवा चालक फरार

जीएम कल्याणजी प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई रजरप्पा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए की गई थी। टीम ने गाड़ी संख्या OD 09 V 1734, JH 02 BR 2487, JH 02 BM 7942, JH 09 BD 6790, और JH 02 BN 7942 को पकड़ा, जिनमें अवैध कोयला लदा हुआ था।

तस्करों ने कार का शीशा तोड़ा

छापेमारी के दौरान जब टीम ने पांचों गाड़ियों को रोका, तो उन पर हमला हुआ। कुछ लोग एक ब्लैक थार कार में भी वहां पहुंचे। इन कोयला माफियाओं ने टीम के सदस्य चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हमला किया और उसके शीशे तोड़ दिए। टीम ने उस थार कार का नंबर 0013 भी नोट किया है, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। इस अफरा-तफरी का फायदा उठाकर दो हाईवा चालक बीच सड़क पर कोयला गिराकर भाग निकले, जबकि तीन हाईवा अब भी लहरी टुंगरी जंगल क्षेत्र में खड़े हैं।

जंगल में मिला विशाल कोयला भंडार

छापेमारी के दौरान सीसीएल की टीम ने जंगल में छुपाकर रखे गए कोयले के एक विशाल भंडार को भी जब्त किया है। यह भंडार रॉ कॉल साइडिंग के पास ही था, जहां कोयला तस्करों ने गाड़ियों की आवाजाही के लिए रास्ते भी बना रखे थे। वे रात के अंधेरे में आसानी से वहां से कोयला लोड कर ले जाते थे।

इस पूरे मामले को लेकर पांचों गाड़ियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीएल प्रबंधन ने यह साफ कर दिया है कि वे अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment