Home » BHOJPUR ROBBERY : बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट, कैसे 30 मिनट में 25 करोड़ के जेवर ले गए अपराधी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

BHOJPUR ROBBERY : बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट, कैसे 30 मिनट में 25 करोड़ के जेवर ले गए अपराधी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आरा : बिहार के भोजपुर जिले में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जिसमें अपराधियों ने 25 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर बिहार की अब तक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया है। इससे पहले जुलाई 2024 में पूर्णिया में 3.70 करोड़ रुपये की लूट हुई थी, लेकिन इस बार लूट की रकम कई गुना अधिक है। यह घटना भोजपुर जिले के गोपाल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई, और इसने पूरे बिहार को सकते में डाल दिया है।

घटना का विवरण

सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जब शोरूम खुला था, तभी हथियारों से लैस अपराधियों ने ताजे ग्राहक की तरह शो रूम में प्रवेश किया। शो रूम के मैनेजर मृत्युंजय कुमार के अनुसार, अपराधियों ने बारी-बारी से दुकान में प्रवेश किया और एक बार अंदर आने के बाद शटर को बंद कर लिया। इसके बाद अपराधियों ने वहां के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया। यह घटना करीब आधे घंटे तक चली और इस दौरान अपराधी शोरूम के दोनों तल्लों से 25 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर झोले में भर लिए।

अपराधियों की चपलता और पुलिस की लापरवाही

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सभी अपराधी पिस्टल लेकर पहुंचे थे और आराम से कर्मचारियों को डराकर उनसे जेवर लूटते गए। इस दौरान एक महिला कर्मचारी, सिमरन, ने अपनी जान की परवाह किए बिना जेवर बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। उसने बताया कि वह डायल 112 पर बार-बार कॉल करती रही, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सिमरन ने कहा, ‘हमने 25 से 30 बार पुलिस को कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो अपराधी पकड़े जा सकते थे’।

कैसे हुआ लूट का खेल

अपराधी शर्ट, टी-शर्ट और चप्पल पहने हुए थे और उनके चेहरे पर मास्क नहीं था। वे किसी भी तरह का तनाव महसूस नहीं कर रहे थे, बल्कि आराम से शोरूम से जेवर और कैश ले गए। रिटेल ऑफिसर रोहित कुमार ने बताया कि अपराधी हिंदी और भोजपुरी में बात कर रहे थे और उन्हें बंदूक के बल पर एक स्थान पर खड़ा कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे और स्टोर से करीब 20 मीटर पहले अपनी बाइक रोककर पैदल शोरूम तक पहुंचे। लूटपाट के बाद आराम से फरार हो गए।

एसआईटी की जांच और एनकाउंटर

घटना के बाद भोजपुर जिला पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया और एफएसल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम को घटनास्थल पर भेजा। शहर के चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई ताकि अपराधी शहर से बाहर न जा सकें।

पुलिस को कुछ समय बाद सूचना मिली कि अपराधी आरा से 20 किलोमीटर दूर बबुरा में छिपे हुए हैं। पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछा किया और जैसे ही अपराधियों ने फायरिंग की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस एनकाउंटर में दो अपराधी, कुणाल और विशाल गुप्ता, जख्मी हो गए। पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया और उनके पास से लूटी गई जेवरातों से भरा झोला बरामद किया।

Read Also- Ranchi Road Accident : कार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत

Related Articles