Home » सीजीएसटी JAMSHEDPUR ने साइक्लोथॉन में बढ़-चढ़कर लिया भाग, फैलाई जागरूकता

सीजीएसटी JAMSHEDPUR ने साइक्लोथॉन में बढ़-चढ़कर लिया भाग, फैलाई जागरूकता

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), JAMSHEDPUR आयुक्तालय द्वारा रविवार को भव्य साइक्लोथॉन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा ‘स्वस्थ नागरिक – सक्षम राष्ट्र’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। यह मैराथन देश और प्रदेश के अनेक शहरों में जीएसटी के 8 बरस पूरे होने से पहले, कार्यक्रमों की सीरीज का एक भाग है।

यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत, श्रेष्ठ भारत, फिटनेस, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बढ़ाने की दृष्टि से एक नवाचार भी है। JAMSHEDPUR में इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम था. गर्मी के बावजूद प्रतिस्पर्धियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस साइक्लोथॉन में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साइक्लोथॉन की शुरुआत प्रातः 6 बजे बिष्टुपुर के खरकई लिंक रोड स्थित सीजीएसटी भवन से की गई, लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया और 5 किलोमीटर की दूरी तय की। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह एवं जोश देखते ही बना।

सीजीएसटी JAMSHEDPUR आयुक्तालय की ओर से अपर आयुक्त रणविजय कुमार, ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि यह हमें पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के महत्व की भी याद दिलाता है”।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए, CGST JAMSHEDPUR भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य और समाजिक हित में कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

कार्यक्रम में अभिनव कुमार-संयुक्त आयुक्त, अधीक्षक अमित सिन्हा व हेमंत दास के अलावा सीजीएसटी के अन्य ऑफिसर्स ने भाग लिया।

Read Also: जेईई एडवांस्ड, 10 साल में पूछे गए सबसे कम सवाल, जमशेदपुर में 762 परीक्षार्थी शामिल हुए

Related Articles