Chaibasa News: जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी चंदन कुमार ने की। इस दौरान वन भूमि अधिकार (Forest Rights Act) के तहत प्राप्त कुल 47 दावों जिनमें 39 सामुदायिक और 8 व्यक्तिगत दावा पत्र शामिल थे। इन पर मूल अभिलेखों के आधार पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 500 एकड़ से अधिक वन भूमि के दावों की स्थानीय ग्राम सभा के माध्यम से विधिवत जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि दावित भूमि पर किसी अन्य गांव या ग्रामवासियों का दावा तो नहीं है।
सचिव सह जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि ये सभी दावे अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से अनुमोदित होकर प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दावों के सत्यापन और त्वरित प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक (आईटीडीए), अपर उपायुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।