Home » Chaibasa News : हथियारबंद अपराधियों ने पुरनियां स्कूल के पास चक्रधरपुर के युवक से की मारपीट, लूट

Chaibasa News : हथियारबंद अपराधियों ने पुरनियां स्कूल के पास चक्रधरपुर के युवक से की मारपीट, लूट

Chaibasa News : अपराधी भागीरथ राव से 3000 रुपए नकद, पेटीएम से 8000 रुपये, मोबाइल व हेलमेट लेकर भाग गए।

by Rajeshwar Pandey
Armed criminals assault and loot a youth from Chakradharpur near Purniya School in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत चक्रधरपुर – खरसावां मुख्य मार्ग पर पुरनियां स्कूल के पास चक्रधरपुर के युवक के साथ हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया‌। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 6 बजे चक्रधरपुर के बिरसा स्टैचू के समीप रहने वाले भागीरथ राव जमशेदपुर से घर लौट रहे थे। इस दौरान पुरनियां स्कूल के पास ऑटो ने कार को ओवरटेक किया। इसके बाद बाइक सवार भी कार को ओवरटेक करने लगा। तभी कार में सवार चार युवकों ने आगे चलकर बाइक सवार भागीरथ राव को रोका और कटारी से हमला किया। वहीं पिस्टल सटा कर लूटपाट भी की। सभी अपराधी मंकी टोपी और मफलर लगाए हुए थे। अपराधियों ने भागीरथ राव से 3000 रुपए नकद, पेटीएम से 8000 रूपए, मोबाइल व हेलमेट लेकर भाग गए।

बताते चलें कि भागीरथ राव के टेल्को में पेप्सिको में सेल्समेन का काम करते थे। वह दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पटाखे लेकर चक्रधरपुर आ रहे थे। तभी यह घटना घटी। घटना के बाद युवक किसी तरह जान बचाकर चक्रधरपुर पहुंचा और मुफस्सिल थाना को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस को पीड़ित के सहयोगियों ने फोन किया। लेकिन पुलिस घायल व्यक्ति को स्वयं मुफस्सिल थाना बुला रही थी। लेकिन, युवक बार-बार कह रहा था कि उसे चोट लगी है और अस्पताल जाना है। घटना के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार बोड़दा पुल पहुंचे और पीड़ित से बात की। इसके बाद, घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

Read Also: PM Shri Schools Purchase Payment Irregularities : पीएमश्री विद्यालयों में तकरीबन 2 करोड़ रुपये की सामग्री खरीद और भुगतान में गड़बड़ी ?

Related Articles

Leave a Comment