Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में दिनदहाड़े बैग छिनतई की सनसनीखेज वारदात हुई है। घटना पुलिस लाइन चौक के पास की है, जहां गागर पूरी नामक महिला का बैग बाइक सवार युवक छीनकर फरार हो गया।
सड़क पर नोट गिराकर दिया वारदात को अंजाम
पीड़िता अपनी सहेली के साथ आटा चक्की जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने सड़क पर 300 रुपये का नोट गिराया। महिला और उसकी सहेली ने नोट देखा, लेकिन उसे उठाने के बजाय आगे बढ़ गईं। मौका पाकर युवक ने अचानक महिला का बैग छीना और मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेजी से भाग निकला।
बैग में थे मोबाइल, नकदी और जरूरी दस्तावेज
छीने गए बैग में पीड़िता का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नकदी और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत चाईबासा सदर थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने वारदात के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी और गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी।
हाल ही में हुआ था 5 लाख रुपये की लूट का खुलासा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चाईबासा में 5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया था। पुलिस ने मात्र 3 दिन में इस घटना का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 86 हजार 500 रुपये नकद, एक देशी कट्टा और कई अन्य सामान बरामद किए गए थे।