चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। लोगों में आक्रोश भी देख जा रहा है। दरअसल, एक नाबालिग के साथ उसकी ही रिश्ते में बहन कहने वाले लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला है।

परिवार से थी नजदीकी, भरोसे का किया कत्ल
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सुमित गोप उर्फ पिंटू गोप के साथ नाबालिग के परिवार के साथ नजदीकी रिश्ता था। इस कारण दोनों ही परिवार के लोगों का एक-दूसरे के घर आना-जाना रहता है। 28 मई को दोपहर आरोपी नाबालिग के घर आया था। इसी दौरान नाबालिग के परिजनों ने कुछ काम से दूसरे गांव युवक के साथ नाबालिग को भेजा था। जंगल के रास्ते दोनों जा रहे थे। जंगल के सुनसान इलाके में पहुंचने के बाद आरोपी युवक नाबालिग के साथ गंदी-गंदी बातें करने लगा। नाबालिग ने उसकी बातों का विरोध किया तो आरोपी ने कमर से चाकू निकाल लिया। उसकी बात नहीं मानने पर चाकू से हत्या कर देने की धमकी दी। रास्ता पूरा सुनसान था। नाबालिग काफी डर गई। इसके बाद युवक जबदस्ती उसे घने जंगल की ओर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद फिर धमकी दी कि अगर इस बात को किसी को बताया तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे।
कांड को अंजाम दे आधे रास्ते छोड़ भागा युवक
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने नाबालिग को बीच रास्ते में ही छोड़ दिया और भाग निकला। इसके बाद किसी तरह नाबालिग अपने घर पहुंची। उसकी उदासी देखकर परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ की तो वह रोने लगी। कुछ देर बाद उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद नाबालिग ने परिजनों के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने दिखायी सक्रियता, टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा
परिवार वालों को जब इस बात का पता चला तो वह गुस्से से भर उठे। नाबालिग को लेकर परिजन मनोहरपुर थाने पहुंचे। वहां पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए तुरंत एक टीम का गठन कर छापामारी शुरू की गई। पुलिस की सक्रियता रंग लाई और पुलिस ने मेदासाई गांव निवासी सुमित गोप उर्फ पिंटू गोप को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

