चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक भीषण दुर्घटना हुई है, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना पांडरासाली ओपी के तोरसिंदरी गांव की है, जहां शनिवार शाम को एक दंपति की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
Chaibasa electric shock Accident : बिजली के तार की चपेट में आने से हुई मौत
मृतकों की पहचान वीर सिंह हेंब्रम और उनकी पत्नी पुरगुन हेंब्रम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों के अनुसार पुरगुन हेंब्रम अपने खेत में पानी देखने गई थीं, जहां पहले से ही 440 वोल्ट का बिजली का तार गिरा हुआ था। उन्हें इसका पता नहीं था, और जैसे ही वह खेत के पानी में उतरीं, वह तार की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब पुरगुन काफी देर तक घर नहीं लौटीं, तो उनके पति वीर सिंह हेंब्रम उन्हें ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी खेत के पानी में गिरी हुई हैं। जैसे ही उन्होंने अपनी पत्नी को उठाने के लिए छुआ, वह भी करंट की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई।
गांववालों ने दी सूचना
इस घटना का पता तब चला जब एक ग्रामीण उस रास्ते से गुजरा और उसने दोनों को खेत में गिरा हुआ देखा। उसने तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने किसी तरह दोनों शवों को बाहर निकाला और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने रविवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मृतक के परिजनों ने बताया कि खेत के ऊपर से 440 वोल्टेज का बिजली का तार गुजर रहा था, जो टूटकर खेत में गिर गया था। गांव के मुंडा ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।