Home » Chaibasa Goilkera Elephant Attack : गोइलकेरा के कायदा गांव में हाथियों ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

Chaibasa Goilkera Elephant Attack : गोइलकेरा के कायदा गांव में हाथियों ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

Jharkhand Hindi News : धान की फसलों को भी नुकसान, कायदा से निकल कर जोजोगुटू के पास पहुंचा गजराजों का झुंड

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Goilkera Elephant Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा में कोल्हान फॉरेस्ट रेंज के गांवों में करीब 20 हाथियों का एक झुंड तीन दिनों से घूम रहा है। पटनिया, दलकी, पोकाम, गुलरुवां होते हुए बीती रात गजराजों का झुंड कायदा गांव पहुंच गया। वहां हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही खेतों में लगी धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया।

दिनभर पहाड़ी के पास जमे रहे हाथी

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी शनिवार को दिन भर लाको बोदरा चौक के पास पहाड़ी के पास डेरा जमाए हुए थे। रात होते ही कई हाथी भोजन की तलाश में गांवों में घुस आए। इस दौरान कायदा गांव में प्रेमचंद चेरोवा, मांदुई चेरोवा और रामसाय सुरीन के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के कारण भयभीत ग्रामीण रतजगा करते रहे।

वन विभाग ने दिया जल्द मुआवजे का आश्वासन

हालांकि वन विभाग ने कहा है कि हाथियों से हुए नुकसान का उचित मुआवजा लोगों को जल्द दिया जाएगा। विभाग की ओर से हाथियों को सुरक्षित जंगल तक खदेड़ने के लिए दो दिनों लगातार प्रयास किया जा रहा है। शनिवार की रात कायदा पहाड़ी से उतरकर हाथियों का झुंड जोजोगुटू के पास पहुंच गया है। वहां से भी हाथियों को भगाने में लोग जुटे हुए हैं।

Read Also- Jamtara Fraud : जामताड़ा में एनजीओ ने 117 लोगों से की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

Related Articles

Leave a Comment