चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित गुरुनानक टेलिकॉम में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई इस चोरी में एक नकाबपोश चोर ने दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़कर लाखों रुपये की मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों पर हाथ साफ किया था। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर गोइलकेरा प्रखंड के धोबाडीह गांव में छापेमारी की। इस दौरान चोर के घर से विभिन्न कंपनियों के कुल 23 मोबाइल फोन, एक सैमसंग टैब, पावर बैंक, चार्जर समेत कुल 42 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। बरामद सामान को विधिवत रूप से कोर्ट में जमा करा दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिस वक्त पुलिस गांव में पहुंची, चोर मौके से फरार हो गया। हालांकि उसकी पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस चोरी में स्थानीय अपराधियों की भी संलिप्तता सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में भरोसा बढ़ा है। लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की अन्य आपराधिक घटनाओं का भी जल्द खुलासा होगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
Also Read: Chaibasa News : 400 फीट गहरे बंद खदान के किनारे ढह रही सुरक्षा दीवार, कमारहातु और नीमडीह के ग्रामीणों पर मंडरा रहा खतरा