Home » Chaibasa News : लाखों के गहने चोरी मामले में तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, आभूषण बरामद

Chaibasa News : लाखों के गहने चोरी मामले में तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, आभूषण बरामद

सभी आरोपी भागे थे ओडिशा, गुवा में खरीदे थे जेवरात, जेल भेजे गए आरोपी

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा क्षेत्र में लाखों रुपये के गहनों की चोरी के मामले में आखिर पुलिस को सफलता मिल गई है‌। पुलिस ने लाखों के आभूषण चोरी के मामले में तीन नाबालिग चोरों को ओडिशा से हिरासत में लेकर पूरे मामले का खुलासा किया। जबकि, चोरी के गहने खरीदने के आरोप में गुवा के एक सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बड़ाजामदा थाना अंतर्गत फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी संध्या रानी तांती के घर से 10 जून को लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी हुई थी। पीड़ित परिवार ने बड़ाजामदा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामला लाखों की चोरी का था, इसलिए पुलिस की टीम बना कर मामले की छानबीन शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी ओडिशा भाग गए हैं। इसके बाद पुलिस ने भी पूरे मामले के समीक्षा करते हुए चोरी के मामले में ओडिशा से तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सभी नाबालिगों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। नाबालिग आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद कुछ आभूषण गुवा बाजार के सोनार सन्नी प्रसाद को बेचे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने गुवा पहुंचकर सोनार की दुकान से कुछ गहने बरामद किए और उसे हिरासत में ले लिया। वहीं बाकी के गहनों को चोरों ने मामला शांत होने पर निकालने के बाद सोचा था, इसलिए सभी ने गुवा क्षेत्र की झाड़ियों में फेंक दिया था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उन्हें भी बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा होने के बाद बड़ाजामदा थाना की पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि चोरी के गहने खरीदने वाले सन्नी प्रसाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

बरामद जेवरात और नकदी की सूची

  • सोने की दो जोड़ी कनबाली
  • सोने का एक मंगलसूत्र
  • सोने की दो लॉकेट
  • सोने की एक चेन
  • चांदी की पांच पीस पायल
  • चांदी की एक सिंदूरदानी
  • चांदी का एक ब्रेसलेट
  • चांदी की एक कमरधनी

Read Also: RANCHI MUNICIPAL CORPORATION : झूल रहे फाइबर केबलों पर चलेगा डंडा, नगर निगम ने एजेंसियों को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

Related Articles