Home » Chaibasa Crime News : कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 55 लाख की ठगी, चाईबासा में मामला दर्ज

Chaibasa Crime News : कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 55 लाख की ठगी, चाईबासा में मामला दर्ज

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज (Kolkata Medical College) में दाखिला दिलाने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बड़ी बाजार निवासी सुजान अली के पिता मो. शामुन आलम ने चाईबासा के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों में उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सहानीपुर निवासी सुमो त्रिवेदी उर्फ अभय त्रिवेदी और राहुल साह उर्फ रूद्राक्ष साह का नाम शामिल है।

शिकायत के अनुसार, सुजान अली ने 2023 में नीट परीक्षा दी थी, लेकिन रैंक कम होने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल सका। इसी दौरान सुमो त्रिवेदी ने उनसे संपर्क किया और कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन या अन्य कोटा से दाखिला दिलाने का दावा किया। उसने मो. शामुन आलम का परिचय एनआरएस मेडिकल कॉलेज कोलकाता में पदस्थापित राहुल साह से करवाया, जिसने भी इस बात का समर्थन किया।

सुमो त्रिवेदी ने दाखिले के लिए 40 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद मो. शामुन आलम ने सुमो त्रिवेदी और अखिलेश कुमार सिंह के बैंक खातों में यह राशि जमा कर दी। बाद में अन्य कार्यों के लिए भी पैसे दिए गए, जिससे कुल राशि 55 लाख रुपये हो गई। इसके बावजूद उनके बेटे का दाखिला नहीं हुआ। सदर थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और ठगी गई रकम की वापसी की मांग की है।

Read Also- Chaibasa Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चाईबासा कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या था पूरा मामला

Related Articles

Leave a Comment