Home » Kolhan University Development Meeting : केयू के विकास पर VC ने उद्योगपतियों व समाजसेवियों से किया विमर्श, मांगा सहयोग

Kolhan University Development Meeting : केयू के विकास पर VC ने उद्योगपतियों व समाजसेवियों से किया विमर्श, मांगा सहयोग

* गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर रहा जोर, कार्य योजना तैयार करने को लेकर विश्वविद्यालय में जल्द होगी बैठक...

by Anand Mishra
Kolhan University Development Meeting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur/Chaibasa (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास और भविष्य की योजनाओं पर विमर्श करने के लिए गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने जाने-माने उद्योगपति मुकुल रुंगटा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवीन प्रकाश, राज्यपाल द्वारा मनोनीत सिंडिकेट सदस्य डॉ. रंजीत कुमार और समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर गहन मंत्रणा की गई।

‘उद्योग जगत के सहयोग से बनेगा अग्रणी संस्थान’

कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए समाज और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सुझाव और सहयोग को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा, “हम आप लोगों के साथ मिलकर प्रयास करेंगे कि कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षा, रोजगार और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान का रूप धारण करे।”

कार्य योजना की तैयारी के लिए जल्द होगी IQAC की बैठक

इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) की एक बैठक शीघ्र ही बुलाई जाएगी। उद्योग जगत और समाज की इन प्रमुख हस्तियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया, जिससे भविष्य में विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच मजबूत साझेदारी की उम्मीद जगी है।

Related Articles

Leave a Comment