Home » Chaibasa Minor Rape Case : नाबालिग से दुष्कर्म के 12 घंटे में पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार, त्वरित कार्रवाई पर सराहना

Chaibasa Minor Rape Case : नाबालिग से दुष्कर्म के 12 घंटे में पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार, त्वरित कार्रवाई पर सराहना

Chaibasa: पुलिस ने जिन चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनमें — मनोज सरदार उर्फ बिडियो, रवि सरदार, छोटराय सरदार उर्फ कैप्सूल और देशराज सरदार शामिल हैं।

by Reeta Rai Sagar
Chaibasa minor rape case.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 25 अक्टूबर को सामने आई, जब पीड़िता के पिता ने जगन्नाथपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की थी। आवेदन के आधार पर जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 62/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने जिन चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनमें — मनोज सरदार उर्फ बिडियो, रवि सरदार, छोटराय सरदार उर्फ कैप्सूल और देशराज सरदार शामिल हैं। चारों आरोपी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों को कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा जाएगा।

जांच जारी, सख्त कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई (Strict Legal Action) की जाएगी ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

Also Read: Chakradharpur Illegal Sand Mining : चक्रधरपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर किया जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप

Related Articles

Leave a Comment