चक्रधरपुर: रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 (ई) चक्रधरपुर शहर के भालियाकुदर के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना से स्कूटी व बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति काफी नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
स्कूटी को स्टैंड पर लगाकर खड़ी थी महिला
जानकारी के मुताबिक कराईकेला क्षेत्र के पुटसाई गांव निवासी आरती महतो स्कूटी में सवार होकर भालीयाकुदर आई और सड़क किनारे स्कूटी को स्टैंड कर रही थी। इस दौरान दलकी गांव निकासी पंकज उरांव बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से आसनतलिया की ओर जा रहा था। उसने खड़ी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटी के पास खड़ी महिला और बाइक सवार पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों ने कहा- नशे में था बाइक सवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंकज उरांव नशे के हालत में होकर बाइक चला रहा था। इसी कारण यह घटना हुई। इधर घटना के सूचना पाकर सुमीता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता, निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, झामुमो नेता प्रदीप महतो अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता कर घायलों का इलाज कराया और बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए सदर अस्पताल चाईबासा भेजने की व्यवस्था की।
Also Read: Khunti Road Accident : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा