Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मुहलडीहा गांव में गुरुवार को दो दिन से लापता एक चरवाहे 15 वर्षीय मंगल मुदी
का शव खेत (Missing Youth Found Dead) में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक मंगल मुदी सोनुवा थाना अंतर्गत खुकड़ा गांव का निवासी था। लेकिन बचपन से ही वह मनोहरपुर के मुहलडीहा गांव निवासी पशुपालक विद्याधर महतो के यहां रहकर पशु चराने एवं घरेलू कार्यों में सहायता करता था। मंगल मुदी हर दिन की तरह मंगलवार सुबह पशुओं को चराने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा।
परिजनों और मालिक ने उसकी काफी खोजबीन की, परंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया। गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीण जब खेत की ओर शौच के लिए गए, तो खेत में बारिश के पानी में डूबा एक शव देखा। पहचान करने पर वह मंगल मुदी का शव निकला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत मनोहरपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Missing Youth Found Dead) को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मंगल के परिवार में केवल उसके पिता हैं, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, जबकि उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। इसलिए वह मनोहरपुर में रहता था।
Read Also : Chaibasa News : किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 आरोपी भेजे गए जेल