Home » Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, भेजा जेल

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, भेजा जेल

Motorcycle Theft Case : राकेश गोप ने बताया कि उसने करीब 1 साल पहले मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम खूंटपानी में फुटबाल मैच के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल को चोरी किया था।

by Rajeshwar Pandey
Police arrested motorcycle thief in Chakradharpur, Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल चोर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की और एक संदिग्ध लड़के को पकड़ा।

पकड़े गए चोर का नाम राकेश गोप

पकड़े गए लड़के ने अपना नाम राकेश गोप उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय लीलकंठ गोप पता आसनतलिया थाना चक्रधरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा बताया। जब उससे मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात की मांग की गई, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

राकेश गोप ने बताया कि उसने करीब 1 साल पहले मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम खूंटपानी में फुटबाल मैच के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल को चोरी किया था। पुलिस ने उसके पास से बरामद बिना नंबर प्लेट का पल्सर मोटरसाइकिल काला रंग का जप्त किया है, जिसका चेचिस नंबर MD2A11CZ5FCL31613 और इंजन नंबर BHZCFL08653 है।

गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

पुलिस ने राकेश गोप को गिरफ्तार कर थाना लाया और हाजत में बंद किया। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 116/2025, दिनांक 17.09.2025, धारा 303/317(5) BNS 2023 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Read Also: Chaibasa News : आदिवासी समाज ने मंत्री, सांसद और विधायक को दिया 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम

Related Articles

Leave a Comment