Home » Chaibasa News : मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा जुआ अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, मची भगदड़

Chaibasa News : मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा जुआ अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, मची भगदड़

Chaibasa News : जुआ अड्डे के खिलाफ अब लगातार अभियान चलाएगी पुलिस

by Rajeshwar Pandey
Police raid at gambling den in Murga Pada and Habba Dabba area of Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के टोडांगसाई में गुरुवार को अवैध रूप से चल रहे मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। अचानक पुलिस का छापा पड़ते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा जुआ अड्डे को बंद करा दिया।

दरअसल गोइलकेरा के हाई स्कूल ग्राउंड में जय हिंद स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। आयोजन स्थल से थोड़ी दूर पर कुछ लोगों ने खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति की आपत्ति के बावजूद मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा जुआ शुरू करा दिया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग अवैध रूप से खुलेआम जुआ खेल रहे थे।

इसकी जानकारी मिलते ही गोइलकेरा थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा और सब इंस्पेक्टर उमेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। पुलिस को अचानक देखते ही जुआ संचालकों और मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। पुलिस को देखते ही हब्बा डब्बा और मुर्गा पाड़ा संचालक भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से हब्बा डब्बा और मुर्गा पाड़ा के संचालन में प्रयोग किए जा रहे सामानों को जब्त कर लिया।

Read Also: Chaibasa News : यात्री ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर कराना सुनिश्चित करें अधिकारी: सांसद जोबा माझी

Related Articles

Leave a Comment